आप का झगड़ा: अब कपिल मिश्रा संतोष कोली की मां को चुनाव लड़ाएंगे

आप का झगड़ा: अब कपिल मिश्रा संतोष कोली की मां को चुनाव लड़ाएंगे

आम आदमी पार्टी (AAP) में राज्य सभा टिकट के बंटवारे के बाद ‘अविश्वास’ बढ़ता जा रहा है। जहां अब तक इस मामले में पार्टी के सीनियर नेता कुमार विश्वास की नाराजगी की खबरें आ रही थीं, वहीं अब पार्टी की दिवंगत कार्यकर्ता संतोष कोली की मां कलावती कोली भी मैदान में उतर आई हैं। विधायक कपिल मिश्रा ने उम्मीदवार सुशील गुप्ता के खिलाफ कलावती कोली को उतारने की बात कही है। कलावती कोली ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के टिकट बंटवारे पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दो ऐसे लोगों को टिकट दिया है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में कहीं भी शामिल नहीं थे।आप का झगड़ा: अब कपिल मिश्रा संतोष कोली की मां को चुनाव लड़ाएंगे

इस बीच खबरें हैं कि पार्टी की ओर से लगाए गए आप सरकार गिराने के गंभीर आरोप के बाद कुमार विश्वास बड़ा पलटवार कर सकते हैं। गुरुवार को पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कुमार विश्वास पर बड़ा हमला बोला था। गोपाल राय ने आरोप लगाया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार गिराने का साजिश रचने के केंद्र में विश्वास ही थे। 

बता दें कि टिकट बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी के कई धड़ों में नाराजगी है। कुमार विश्वास इसको लेकर खुलकर नाराजगी का इजहार कर चुके हैं। अब विधायक कपिल मिश्रा और कलावती कोली ने पार्टी के अन्य विधायकों से समर्थन की अपील की है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर अन्य विधायकों से समर्थन मांगा है। मिश्रा ने कहा, ‘कलावती कोली जी आज 11:30 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर अपने नामांकन के लिए समर्थन मांगने जाएंगी। मैं आप की पीएसी और सभी विधायकों से अपील करता हूं कि कलावती कोली जी का राज्य सभा के लिए समर्थन करें।’ 

आप ने बुधवार को दिल्ली की तीन राज्य सभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसको लेकर वह लगातार विरोधियों के निशाने पर है। विपक्षी दलों ने पार्टी पर टिकट में मोटी रकम के लेन-देन के आरोप लगाए हैं। इसके बाद उम्मीदवार सुशील गुप्ता ने नोटिस में पैसे से टिकट खरीदने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाने वाले बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा और बीजेपी के स्थानीय नेता हरीश खुराना को मानहानि का नोटिस भेजा है। दिल्ली में राज्यसभाकी 3 सीटों पर होने 16 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com