आम आदमी पार्टी (AAP) में राज्य सभा टिकट के बंटवारे के बाद ‘अविश्वास’ बढ़ता जा रहा है। जहां अब तक इस मामले में पार्टी के सीनियर नेता कुमार विश्वास की नाराजगी की खबरें आ रही थीं, वहीं अब पार्टी की दिवंगत कार्यकर्ता संतोष कोली की मां कलावती कोली भी मैदान में उतर आई हैं। विधायक कपिल मिश्रा ने उम्मीदवार सुशील गुप्ता के खिलाफ कलावती कोली को उतारने की बात कही है। कलावती कोली ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के टिकट बंटवारे पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दो ऐसे लोगों को टिकट दिया है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में कहीं भी शामिल नहीं थे।
बता दें कि टिकट बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी के कई धड़ों में नाराजगी है। कुमार विश्वास इसको लेकर खुलकर नाराजगी का इजहार कर चुके हैं। अब विधायक कपिल मिश्रा और कलावती कोली ने पार्टी के अन्य विधायकों से समर्थन की अपील की है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर अन्य विधायकों से समर्थन मांगा है। मिश्रा ने कहा, ‘कलावती कोली जी आज 11:30 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर अपने नामांकन के लिए समर्थन मांगने जाएंगी। मैं आप की पीएसी और सभी विधायकों से अपील करता हूं कि कलावती कोली जी का राज्य सभा के लिए समर्थन करें।’