नई दिल्ली। रवि शास्त्री और संदीप पाटिल के बाद अब महान स्पिनर अनिल कुंबले के भी टीम इंडिया के कोच पद की होड़ में शामिल होने से यह मुकाबला दिलचस्प हो गया है। कुंबले के समर्थन में अब क्रिकेटर भी उतरने लगे हैं।
भारतीय टीम को अनिल कुंबले या राहुल द्रविड़ जैसे कोच की जरूरत
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने भी माना है कि कुंबले के पद के लिए आवेदन करने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह अब खुलकर कुंबले के समर्थन में उतरे हैं। भज्जी ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय टीम को कुंबले या राहुल द्रविड़ जैसे कोच की जरूरत है।
बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के आए 57 आवेदनों में से उम्मीदवारों की छंटनी की जायेगी और चुने गये नामों को ही इंटरव्यू के लिये बुलाया जाएगा। वैसे उन्होंने अभी यह स्पष्ट नहीं किया कि नया कोच कब तक चुन लिया जाएगा।