दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बल्लेबाजों के बारे में बात करते हुए द्रविड़ ने कहा, ‘टीम इंडिया में शिखर धवन, विराट कोहली, मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज व अनुभवी बल्लेबाज मौजूद हैं। यह सभी पहले भी दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर चुके हैं और वहां की परिस्थितियों से वाकिफ हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आपको परिस्थितियों का पता हो तो आप चुनौतियों का सामना अच्छे से करते हैं और इस बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इसी वजह से भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करती नजर आएगी।’
याद हो कि साल 2006 में टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में ही दक्षिण अफ्रीका में पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता था। इसके बाद एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2010-11 में भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर की। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 जनवरी से केपटाउन में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।