यही नहीं, युवराज सिंह ने रोहित को एक बार डराया और बस में अपनी सीट से उठने तक को कहा। इस बात का खुलासा खुद ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने किया। एक कार्यक्रम में इस किस्से को याद करते हुए रोहित ने कहा, ‘मैं टीम में नया था और 2007 में पहली बार टीम के साथ विदेशी दौरे पर गया। सीनियर खिलाड़ियों के बीच मैं घबराया सा रहता था।’