27 रन की छोटी पारी खेली, फिर भी रोहित शर्मा ने तोड़े बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स

27 रन की छोटी पारी खेली, फिर भी रोहित शर्मा ने तोड़े बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच रविवार को मुंबई के वानखेड़ में खेले गए तीसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्माभले ही बड़ा स्कोर बना पाने में नाकाम रहे और 20 बॉल पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 बनाकर आउट हुए हो गए हों, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। आइए जानते हैं रोहित के उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो उन्होंने इस मैच में बनाए…27 रन की छोटी पारी खेली, फिर भी रोहित शर्मा ने तोड़े बड़े-बड़े रिकॉर्ड्सरोहित शर्मा के इस साल टी20 इंटरनेशल में 62 छक्के हैं, जो एक कलेंडर ईयर में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले 2012 में क्रिस गेल के नाम 59 और उससे भी पहले 2011 में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने एक कलेंडर ईयर में 56 छक्के लगाए थे। 

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में कुल 11 छक्के लगाए। किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में किसी भी कप्तान द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। रोहित से पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम था। स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 2009 में 10 छक्के मारे थे।  

रोहित शर्मा ने टी20 सीरीज के तीन मैचों में 162 रन बनाए। बतौर कप्तान किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में कप्तान के तौर पर यह दूसरा सबसे स्कोर हैं। पहले नंबर न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन के नाम है। विलियमसन ने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 175 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 157 रन बनाए थे।  

रोहित शर्मा ने इस साल श्रीलंका के खिलाफ 38 छक्के मारे, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक ही टीम के खिलाफ एक कलेंडर ईयर में मारे गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले क्रिस गेल ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 छक्के मारे थे।

रोहित ने इस साल 9 टी20 मैचों में 31.44 की औसत और 171.51 की स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए। रोहित के नाम इस साल टी20 में 1 सेंचुरी और 1 फिफ्टी रही। रोहित ने इन 9 मैचों में 30 चौके और 16 छक्के भी लगाए। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com