कप्तानी में दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित ने कही ऐसी बात, भावुक हो जाएंगे आप...

कप्तानी में दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित ने कही ऐसी बात, भावुक हो जाएंगे आप…

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नामौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ तीन वन-डे और तीन टी-20 सीरीज में कप्तान की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंपी गई थी। रोहित ने अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाते हुए टीम इंडियाको वन-डे और टी-20 सीरीज में शानदार जीत दिलाई। साथ ही बतौर बल्लेबाज भी उन्होंने दोनों ही सीरीज में शानदार पारी खेली और उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा। कप्तानी में दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित ने कही ऐसी बात, भावुक हो जाएंगे आप...
 

टीम इंडिया रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टू-20 सीरीज का आखिरी मैच खेलेगी। इस मैच के साथ ही कप्तानी पद की जिम्मेदारी रोहित के ऊपर से हट जाएगी।  रोहित के चाहने वाले और सभी के मन में यही सवाल होगा कि रोहित को फिर नेशनल टीम की कप्तानी करते देखने का मौका कब मिलेगा। रोहित ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं दोबारा कब टीम इंडिया की कप्तानी करूंगा। इसलिए मेरे लिए हर मैच, हर सीरीज और मैदान पर बिताया हल पल खास है।’
 

नेशनल टीम की कप्तानी वो पहली बार कर रहे रोहित ने माना कि टीम इंडिया की कप्तानी करते समय किसी भी खिलाड़ी पर काफी दबाव रहता है। रोहित ने इंदौर टी-20 के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘कप्तानी का दबाव काफी ज्यादा रहता है। पहले मैच में हार के बाद मुझ पर काफी दबाव आ गया था। धर्मशाला में हम ऐसी स्थिति में आ गए थे, जहां से हम अपना सबसे कम स्कोर दर्ज कर सकते थे। उस मैच के बाद मैने अपनी कप्तानी और टीम के बारे में बहुत सोचा। आप जहां पर भी खेलें, जिस टीम के खिलाफ खेलें आप पर भारत में रह रहे 140 करोड़ लोगों की उम्मीदों का दबाव रहता है।’
 

वन-डे सीरीज में बतौर कप्तान दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित ने अपने साथी शिखर धवन को आराम देकर टी-20 सीरीज में सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी। राहुल ने भी दो अर्धशतक जड़कर टीम में अपनी भूमिका साफ कर दी। वहीं, रोहित ने भी दूसरे टी-20 में शानदार पारी खेली। उन्होंने शानदार 43 गेंदों 10 छक्के और 12 चौके की मदद से 118 रन की तूफानी पारी खेली। 
 

रोहित से जब पूछा गया कि भविष्य की टी-20 सीरीज में वो धवन और राहुल में से किस बल्लेबाज के साथ ओपनिंग करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘ये सवाल आपको विराट कोहली से पूछना पड़ेगा। क्योंकि अगले मैच के बाद मैं कप्तान नहीं रहूंगा। दोनों बल्लेबाजों की अपनी ताकत है। चूंकि शिखर अभी टीम में नहीं है तो अगला मैच राहुत खेलेगा लेकिन उसके बाद हम जो भी टी-20 मैच खेलेंगे उसमें कोहली साहब कप्तान होंगे। इसलिए आप उन्हीं से पूछिएगा। उन्होंने कहा कि मैं मैच में हमेशा ज्यादा से ज्यादा स्कोर बनाने की सोचता हूं, ना कि 100, 200 या 300 रन बनाने की सोचता।’
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com