99 रुपए में करें इन सात शहरों का सफर, एयरएशिया लाई ऑफर

99 रुपए में करें इन सात शहरों का सफर, एयरएशिया लाई ऑफर

सस्ता हवाई सफर करवाने वाली एयरलाइंस के रूप में अपनी पहचान बना चुकी एयर एशिया इंडिया फिर से एक जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने रविवार रात ऐलान किया कि वह भारत के सात बड़े शहरों में बेहद कम किराए में सफर करवाएगी। इस ऑफर के मुताबिक, बेस फेयर 99 रुपये के आसपास या उससे थोड़ा बहुत ज्यादा होगा। कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 99 रुपये से शुरू इस सफर में बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे और रांची का सफर किया जा सकता है।99 रुपए में करें इन सात शहरों का सफर, एयरएशिया लाई ऑफर

इतना ही नहीं कंपनी विदेश सफर के भी कुछ ऑफर लाई है। इंटरनेशल फ्लाइट की टिकट 1,499 रुपये (बेस फेयर ) से शुरू हैं। इसमें एशिया-पसेफिक रीजन के दस देशों में से कहीं की भी टिकट बुक करवाई जा सकती है। ऑफर के तहत ऑकलैंड, बाली, बैंकॉक, कुआलालंपुर, मेलबर्न, सिंगापुर और सिडनी का सफर किया जा सकता है। 

ऑफर आज से शुरू हो चुका है, 21 जनवरी तक टिकट बुक किए जा सकते हैं। इसके लिए ट्रेवल पीरियड 15 जनवरी से 31 जुलाई के बीच का मिलेगा। एयर एशिया इंडिया में टाटा संस की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, बाकी 49 प्रतिशत शेयर्स एयर एशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटिड ऑफ मलेशिया के पास हैं। 

 एयर एशिया को देश में सुविधाएं देते हुए तीन साल हो चुके हैं, इसके जहाज फिलहाल 16 शहरों में उड़ान भर रहे हैं। इसमें भुवनेश्वर, चंडीगढ़, हैदराबाद, गुवाहाटी, पणजी, इंफाल, जयपुर, कोच्ची और विशाखापट्टनप आदि शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com