बैंकाक. थाईलैंड (Thailand) के एक रेस्टोरेंट में उस वक़्त अफरा-तफरी मच गयी जब बाथरूम की छत तोड़कर एक 8 फीट लंबा अजगर (Python) नीचे गिर गया. अच्छी बात ये है कि इस दौरान बाथरूम में रेस्टोरेंट का ही एक कर्मचारी मौजूद था. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

उत्तरी थाईलैंड के शहर के एक रेस्टोरेंट में ये घटना सामने आई है. रेस्टोरेंट में काम करने वाले नोप पोविन ने बताया कि बीते शुक्रवार को जब वे बाथरूम में गए तो उन्होंने देखा कि छत तोड़कर एक बड़ा सा अजगर नीचे लटका हुआ है. उन्होंने बताया कि ये अजगर भूखा था और खाने की तलाश में रेस्टोरेंट में आ घुसा था. पोविन ने ही इस घटना का वीडियो बनाया था जिसे बाद में सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया.
कुछ देर लटके रहने के बाद ये अजगर फिर से वापस छत के टूटे हुए हिस्से से अन्दर चला गया. इसके बाद पोविन ने फोन करने पुलिस और रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी दी. हालांकि उस दिन तलाश किये जाने के बाद भी ये अजगर नहीं मिल पाया. हालांकि यहां से कुछ दूर एक अजगर पकड़ा गया जिसे वही अजगर माना जा रहा है जो रेस्टोरेंट में नज़र आया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal