एक्शन फिल्मों के लिए जाने-जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) ने बड़े पर्दे पर अपनों के लिए बहुत खून बहाया है, लेकिन वह पहली बार देश के लिए लड़ने जा रहे हैं। वह पहली बार किसी वॉर फिल्म में नजर आने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवान है जिसका निर्देशन अपूर्व लखिया (Apoorva Lakhia) कर रहे हैं।
सिकंदर के बाद से ही सलमान खान अपनी वॉर ड्रामा को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए थे। फिल्म की पहली झलक ने भी दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया। इस फिल्म के लिए अभिनेता न केवल तगड़ा फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया है, बल्कि इंटेंस सीन्स के लिए उन्हें कई चैलेंजेस को भी फेस करना पड़ रहा है। हाल ही में, अभिनेता ने बैटल ऑफ गलवान से जुड़ा नया अपडेट शेयर किया है।
ठंडे पानी में शूट करेंगे सलमान खान
सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान भारत-चीन युद्ध पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही लेह-लदाख के बर्फीली पहाड़ियों के बीच होगा, जहां अभिनेता को कई दिन इंटेंस शूट करनी है। यहां तक कि 8 दिन उन्हें बर्फीले पानी में शूट करना होगा, जिसके लिए वह पहले से ही डरे हुए हैं।
हाल ही में, इंडियन सुपरक्रॉस लीग सीजन 2 के लॉन्च इवेंट में एनडीटीवी के साथ बातचीत में सलमान खान ने कहा, “हम 10 दिनों में शूटिंग शुरू कर रहे हैं। यह बहुत मुश्किल है। लेह-लद्दाख के बर्फीले पानी में पूरी तरह से हाथापाई। हम लगातार 8 दिनों तक बर्फ पिघलने वाले ताजे पानी में रहेंगे। मुझे डर लग रहा है, लेकिन मैं यह करूंगा।”
बैटल ऑफ गलवान की कहानी
अपूर्व लखिया के निर्देशन में बनने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान कर्नल संतोष बाबू पर आधारित है। उन्होंने 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के दौरान 16 बिहार रेजिमेंट का नेतृत्व किया था। यह शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3’ की एक कहानी पर आधारित है। फिल्म में संतोष बाबू का किरदार सलमान खान निभा रहे हैं और उनके अपोजिट चित्रांगदा सिंह दिखाई देंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal