भारत के लगभग सभी इंसान ऐसे हैं, जिन्होंने Parle G खाया है. शायद ही कोई इंसान ऐसा होगा जिसने Parle G नहीं खाया होगा. सबसे पुराना और सबसे बेहतरीन बिस्कुट Parle G ही है, जो बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी की पहली पसंद बना हुआ है. लोगों की सुबह भी Parle G से ही होती है और शाम को तो एक पैकेट लगता ही है. कई लेखकों ने अपनी शायरी और कविताओं में भी इसका ज़िक्र किया है. चाय की चुस्कियों के साथ Parle G को डुबो-डुबो कर खाने का मज़ा ही कुछ और है. यानी कहा जाए तो हमारी ज़िन्दगी में Parle G ने बेहद ही अहम् भूमिका निभाई है. तो आइए आज इस खबर के माध्यम से जानते हैं Parle G से जुड़ी कुछ रोचक बातों को, जो शायद आपको भी नहीं पता होंगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Parle G मात्र एक ऐसा बिस्कुट है जो निरंतर 78 सालों से चला आ रहा है. Parle G के टेस्ट से लेकर उसके साइज तक सब वैसा के वैसा ही है. इतने सालों के बाद भी Parle G लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. क्योंकि कॉम्पीटीशन के इस बढ़ते दौर में हर नए ब्रांड के सामने इतने सालों तक टिक पाना आसान बात नहीं है.
आपको बता दें कि Parle G कंपनी की शुरुआत साल 1929 में हुई थी, जिन्होंने साल 1939 में पहली बार बिस्कुट बनाया था.
साल 1980 तक Parle G बिस्किट्स का नाम Parle Gluco हुआ करता था.