7000 रुपये से भी कम हो गया OPPO Find X2 स्मार्टफोन, जानिए क्या है कीमत

Oppo के प्रीमियम स्मार्टफोन Oppo Find X2 की कीमत में कटौती का ऐलान किया गया है। फोन को पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था, उस वक्त फोन की कीमत 64,990 रुपये थी। हालांकि अब Oppo Find X2 की कीमत में 7,000 रुपये तक कमी कर दी गई है। ऐसे में Oppo Find X2 स्मार्टफोन को 57,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Oppo Find X2 स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। साथ ही फोन में पावरफुल Qualcomm Snapdragon 865 का सपोर्ट दिया गया है।

Oppo Find X2 के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Find X2 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का इस्तेमाल किया गया है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 865 दिया गया है। फोन में एड्रेनो 650 GPU का सपोर्ट दिया गया है। Oppo Find X2 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 बेस्ड ColorOS 7.1 पर काम करेगा। यह एक ड्यूल सिम कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन है, जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Oppo Find X2 का कैमरा और बैटरी 

Oppo Find X2 के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 13MP टेलीफोटो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी के दावे के मुताबिक SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से फोन की बैटरी को 10 मिनट में 40 फीसदी और 38 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com