7.41 लाख करोड़ तक पहुंचा जीएसटी संग्रह...

7.41 लाख करोड़ तक पहुंचा जीएसटी संग्रह…

तमाम विरोधों ,अड़चनों और समस्याओं के बावजूद सरकार द्वारा जीएसटी को लागू करना फायदेमंद रहा.1 जुलाई 2017 से लागू वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से सरकार ने 2017-18 के दौरान 7.41 लाख करोड़ रुपये जुटा लिए हैं वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 7.41 लाख करोड़ तक पहुंचा जीएसटी संग्रह...

वित्त मंत्रालय के ट्वीट अनुसार जीएसटी से 2017-18 की अगस्त-मार्च अवधि में कुल कर संग्रह 7.19 लाख करोड़ रुपये रहा. जुलाई 2017 के कर संग्रह को शामिल करने पर 2017-18 में कुल जीएसटी संग्रह अस्थाई तौर पर 7.41 लाख करोड़ रुपये रहा. बता दें किकेंद्र और राज्यों के क्रमश: उत्पाद शुल्क और वैट सहित बहुत से कर जीएसटी में शामिल हो गए हैं.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) से प्राप्त 1.19 लाख करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) से मिले 1.72 लाख करोड़ रुपये , एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) के 3.66 लाख करोड़ रुपये , सेस से प्राप्त 62,021 करोड़ रुपये शामिल हैं. अगस्त-मार्च अवधि में औसत मासिक जीएसटी संग्रह 89,885 करोड़ रुपये रहा. जबकि 2017-18 के 8 महीनों में राज्यों को क्षतिपूर्ति के रूप में कुल 41,147 करोड़ रुपये दिए गए हैं,क्योंकि जीएसटी कानून के तहत इस नई कर व्यवस्था के कारण 5 साल तक राज्यों के राजस्व में गिरावट की भरपाई केंद्र करेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com