बी-टाउन की फैशनिस्टा मलाइका अरोड़ा उन सेलिब्रिटीज में शुमार हैं जो अपनी फिटनेस और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कुछ चुनिंदा फिल्मों में काम किया है, लेकिन आज जब भी उनका नाम आता है तो ग्लैमर अपने आप जुड़ जाता है। आखिर हो भी क्यों ना, वह 51 साल की उम्र में यंग हीरोइनों को भी खूबसूरती में मात दे देती हैं।
हाल ही में, एक बार फिर मलाइका अरोड़ा ने साबित किया है कि ग्लैमर के मामले में वह किसी से पीछे नहीं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर की हैं जो इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही हैं। उनकी फोटोज देख फैंस भी अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।
वेकेशन पर मलाइका का बोल्ड अंदाज
दरअसल, मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने 22 साल के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ इटली में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। वह लगातार वेकेशन से अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। पहले उन्होंने बेटे के साथ पोज दिया था और अब उन्होंने सोलो बोल्ड पिक्चर्स से आग लगाई है। बीती रात को मलाइका ने 7 बिकिनी फोटोज की एक सीरीज शेयर की है।
पिंक बिकिनी में दिखाईं अदाएं
तस्वीरों में ‘छैया छैया गर्ल’ कभी मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं तो कहीं लेटकर सन बाथ ले रही हैं। उन्होंने समंदर के सामने स्टनिंग अंदाज में पोज दिया और कार में बैठकर भी पिक्चर क्लिक करने से खुद को रोक नहीं पाईं। वह पिंक कलर की डीप नेक बिकिनी में कहर ढहा रही हैं। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया है, “पिंक बिकिनी।”
मलाइका अरोड़ा का वर्क फ्रंट
फैशन क्वीन मलाइका अरोड़ा अपने आइटम सॉन्ग्स से मशहूर हुई हैं। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी दिल से मूवी के छैया छैया सॉन्ग से मिली। इसके बाद उन्होंने मुन्नी बदनाम हुई से लाइमलाइट चुराई। वह कांटे और ईएमआई जैसी मूवीज में अभिनय भी दिखा चुकी हैं। इन दिनों वह टीवी शोज को जज करती हुई दिखाई देती हैं। आखिरी बार उन्होंने झलक दिखला जा को जज किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal