5 लाख भारतीयों को हो सकता है फायदा, अमेरिकी संसद में ग्रीन कार्ड्स जारी करने से संबंधित बिल पेश

5 लाख भारतीयों को हो सकता है फायदा, अमेरिकी संसद में ग्रीन कार्ड्स जारी करने से संबंधित बिल पेश

अमेरिकी संसद में एक महत्वपूर्ण बिल पेश किया गया है, जिससे भारतीय पेशेवरों को लाभ हो सकता है। दरअसल, इस बिल में मेरिट के आधार पर इमिग्रेशन सिस्टम पर जोर देते हुए सालाना दिए जाने वाले ग्रीन कार्ड्स को 45 प्रतिशत बढ़ाने की मांग की गई है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पेश किए गए इस बिल पर अगर मुहर लगती है तो करीब 5 लाख भारतीयों को फायदा हो सकता है, जो ग्रीन कार्डका इंतजार कर रहे हैं। 5 लाख भारतीयों को हो सकता है फायदा, अमेरिकी संसद में ग्रीन कार्ड्स जारी करने से संबंधित बिल पेशट्रंप प्रशासन के समर्थनवाले इस बिल को ‘सिक्यॉरिंग अमेरिकाज फ्यूचर ऐक्ट’ नाम से पेश किया गया है। कांग्रेस से पारित होने और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा। इससे डायवर्सिटी वीजा प्रोग्राम समाप्त हो जाएगा और एक साल में कुल इमिग्रेशन का आंकड़ा भी मौजूदा 10.5 लाख से घटकर 2.60 लाख रह जाएगा। 

इस बिल में ग्रीन कार्ड्स जारी किए जाने की मौजूदा सीमा को 1.20 लाख से 45 फीसदी बढ़ाकर 1.75 लाख सालाना करने की मांग की गई है। भारतीय-अमेरिकी पेशेवर, जो शुरू में H-1B वीजा पर अमेरिका आते हैं और बाद में स्थायी तौर पर रहने का कानूनी दर्जा या ग्रीन कार्ड हासिल करने का विकल्प चुनते हैं, उनको इससे बड़ा लाभ हो सकता है। 
एक अनुमान के मुताबिक करीब 5 लाख भारतीय ग्रीन कार्ड पाने की कतार में हैं और अपने H-1B वीजा को सालाना बढ़ाए जा रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि इनमें से बड़ी तादाद में ऐसे लोग हैं जो दशकों से ग्रीन कार्ड पाने की कोशिश कर रहे हैं। 
गौरतलब है कि H-1B प्रोग्राम के तहत अमेरिका का अस्थायी वीजा मिलता है, जिसके बाद ही कंपनियां कुशल विदेशी पेशेवरों को हायर कर सकती हैं। सालाना ग्रीन कार्ड्स की संख्या बढ़ने से साफ है कि अमेरिका में स्थायी तौर पर बसने की उम्मीद लगाए बैठे भारतीय पेशेवरों की इंतजार की अवधि कम होगी। ग्रीन कार्ड मिलने पर व्यक्ति को अमेरिका में स्थायी रूप से रहने और काम करने की अनुमति मिल जाती है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com