नई दिल्ली : भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव के पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद उन्हें पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाए जाने को लेकर भारत में विरोध हो रहा है. इस मामले को लेकर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ट्विटर पर पाकिस्तान की एक महिला से भिड़ गए.
अभी अभी: करण जौहर के बेडरूम में मिली इस सुपरस्टार की बीवी…दरअसल हुआ कुछ ऐसा की कुलभूषण जाधव को सी की सजा सुनाए जाने को लेकर ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा कि, “भारत को दुख है कि एक्टर, फिल्मों और स्पोर्ट्स के जरिए दोनों देशों के बीच शांति की कोशिश एक बार फिर नाकाम रही. पाकिस्तान सिर्फ नफरत चाहता है. अगर पाकिस्तान को दोनों देशों के बीच तनाव पसंद है तो यही सही, क्योंकि ताली हमेशा दोनों हाथों से बजती है.”
आज ‘बजरंगी भाईजान’ बनेंगे हनुमान, ऐसे देंगे अपना आशीर्वाद…
ऋषि कपूर का यह ट्वीट पाकिस्तानियों को पसंद नहीं आया. उन्होंने ट्विटर पर ऋषि कपूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसी दौरान लाहौर की एक महिला ने ऋषि कपूर ट्विटर पर ही गाली दे दी. जिसके बाद ऋषि कपूर महिला को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, ‘आपके माता-पिता ने आपको अपने से बड़े लोगों से बात करने की तमीज नहीं सिखाई है. बड़ों से बात करते समय अपनी भाषा पर ध्यान देना चाहिए.’