नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है।
आयकर विभाग ने शुक्रवार को सोने-चांदी के कारोबारियों को फिर से खंगाला, जिसमें 250 करोड़ रुपए मूल्य के सोने की बिक्री का पता चला है। इससे पहले, नोटबंदी के तीन अलग-अलग मामलों में आई-टी डिपार्टमेंट, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजंस (डीआरआई) ने दिल्ली में 400 करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी की बिक्री का पता लगाया था।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को करोल बाग और चांदनी चौक के चार बुलियन ट्रेडर्स से पूछताछ की। पता चला कि उन चारों कारोबारियों ने पिछले कुछ सप्ताह में 250 करोड़ रुपये के पुराने नोट लेकर सोने की छड़ें बेची थीं। इन व्यापारियों के घर और दुकान मिलाकर कुल 11 ठिकानों पर तलाशी अभियान शुक्रवार रात तक जारी रहा।