4 अप्रैल को लॉन्च होगा मोटो जी 5, जानें खूबियां

मोटो जी5 प्लस की बंपर सेल के बाद लेनोवो भारत में मोटो जी5 को लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 4 अप्रैल को फोन की लॉन्चिंग होगी। इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजे जा रहे हैं। इससे पहले कंपनी ने मोटो जी 5 प्लस को लॉन्च किया था। उम्मीद जताई जा रही थी कि लेनोवो मोटो जी-5 को भी जी-5 प्लस के साथ ही लॉन्च करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बड़ी खबर : जियो ने प्राइम मेंबरशिप की समय सीमा 15 अप्रैल तक बढ़ाई 

जानिए RX450h hybrid लग्जरी कार की खासियत

मोटो जी 5 में 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले लगा है। साथ ही फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन दो वेरिएंट 2जीबी और 3 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। मोटो जी 5 में 2,800 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com