कई बार मेरी आईडी में उम्र पढ़कर लोग हैरान रह जाते हैं। कई बार मैं खुद को शीशे में देखती हूं और विश्वास नहीं कर पाती कि मैं 54 साल की हूं।’ यह कहना है यॉर्कशायर की रहने वाली पामेला जे का, जो अपनी उम्र की आधी नजर आती है। 54 साल की एक मां इतनी युवा दिखती है कि अक्सर लोग उसके 22 साल के बेटे की गर्लफ्रेंड समझ लेते हैं। वे कहती हैं ‘लोग तो मुझे कहते हैं कि मैं 20 साल की लगती हूं। मैं और मेरा बेटा हाल ही में एक प्रॉपर्टी देखने गए तब वहां हमसे पूछा गया कि क्या आप कपल हैं। जब मैंने बताया कि यह मेरा बेटा है तो एस्टेट एजेंट को बहुत शर्मिंदगी हुई। मैं नहीं सोचती हूं कि हम कपल की तरह एक्ट करते हैं। ऐसा नहीं है कि हम हाथों में हाथ डालकर घुमते हैं। अक्सर अन्य महिलाएं मेरे इस राज के बारे में पूछती हैं तो मैं यही कहती हूं कि नारियल तेल मेरी सबसे बड़ा हथियार है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal