मुंबई के भिंडी बाजार में गुरुवार की सुबह बहुमंजिला इमारत ढह गई. हादसा करीब सुबह 8.30 बजे हुआ था. मुंबई में बारिश और जलभराव की समस्याओं के बीच ये हादसा हुआ. हादसा दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके के पास हुआ. अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग जख्मी है. वहीं, घायलों को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है.
रेस्क्यू कार्य में जुटी एनडीआरएफ और पुलिस की टीम
एनडीआरएफ और पुलिस के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन को जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए बाकायदा एनडीआरएफ की टीम कैमरे का भी सहारा ले रही है. इसे मलबे के अंदर भेज कर पूरी तरह जांच की जाती है. वहीं मुम्बई पुलिस के जवान भी फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पूरी तरह मदद कर रहे हैं.
धोनी को लेकर कोहली ने दिया ये बड़ा बयान, बोले- ‘आप हमेशा हमारे लिए…
चौथी मंजिल पर मौजूद थे लोग
बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में हादसा हुआ था उसका पुननिर्माण स्कीम के तहत चयन हो गया था. जिसके बाद बिल्डिंग को खाली कराया जा रहा था, लेकिन चौथी मंजिल पर 4 परिवार रह रहे थे. इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर भी कैटरिंग यूनिट के कुछ लोग रह रहे थे. जिस वक्त बिल्डिंग गिरी तो ये ग्राउंड फ्लोर पर ही सो रहे थे.
मुख्यमंत्री ने किया था घटना स्थल का दौरा
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मंगलवार को भी गिरा था मकान मकान ढहने से 3 की मौत
इससे पहले मुंबई में मंगलवार को 298 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई के उपनगर विक्रोली में दो घरों के ढहने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मंगलवार को मौत हो गई थी.