256 साल जिंदा रहा यह शख्‍स, विकिपीडिया पर है उसका पेज

256 साल जिंदा रहा यह शख्‍स, विकिपीडिया पर है उसका पेज

विकिपीडया पर एक चीनी शख्‍स के बारे में कहा गया है कि वो 256 साल तक जिंदा रहा। कहते हैं कि उसने जिंदा और स्‍वस्‍थ रहने का मंत्र सीख लिया था।256 साल जिंदा रहा यह शख्‍स, विकिपीडिया पर है उसका पेज

चीनी सेना में था ली ली चिंग का जन्‍म चीन में क्विंग शासन के दौरान सिचुआन में 1677 और 1736 में हुआ था। उसने अपनी ज्‍यादातर जिंदगी पहाड़ों पर बिताई। चीनी सेना के जनरल युंग सेन की माने तो ली का जन्‍म 1677 में हुआ था।

13 साल की उम्र में ली घर छोड़ कर पहाड़ो पर रहने चले गये। जब ली लौट कर आये उस समय उनकी उम्र 51 साल की थी। जिसके बाद उन्‍होंने जनरल यू जॉन्‍ग की सेना में सलाहकार भी भूमिका में काम किया। 78 साल की उम्र में उन्‍होंने सेना से रिटायरमेंट ले लिया। इससे पहले उन्‍होंने गोल्‍डन रिवर की लडाई में हिस्‍सा लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com