कश्मीर घाटी में इस बार ठंड में गर्मी रहने के आसार हैं। सुरक्षा तंत्र ने कश्मीर में छुपे करीब 250 पाकिस्तानी आतंकियों को घेरकर मारने का ताजा खाका तैयार किया है। योजना है कि ठंड के मौसम में जब पूरी घाटी बर्फ से ढंकी होती है और सभी प्रशासनिक काम काज जम्मू से संचालित होते हैं तब आतंकियों के खिलाफ सघन सफाई अभियान चलाई जाए। इसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) और गृहमंत्रालय की साझेदारी में ठोस योजना तैयार की गई है।

सुरक्षा मामले से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा हासिल करने के बाद घाटी में हालात तेजी से सामान्य होने के ठोस संकेत मिल रहे हैं। वहां के युवक एक दो दिन पहले अर्धसैनिक बल बीएसएफ के नियुक्त कैंप में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक कुछ तबके को छोड़ आम लोग और व्यापारी-व्यवसायी सामान्य स्थिति में वापस आने के लिए बेताब हैं। ऐसे में आतंकी एक बड़ी अड़चन है।
सूत्रों के मुताबिक घुसपैठ लगभग रुक चुका है। बर्फ जमने के बाद पाकिस्तान के लिए घुसपैठ कराना और भी मुश्किल हो जाएगा। समस्या घाटी के दूर दराज इलाके में पहले से ुपे करीब 250 पाकिस्तानी हैं। लोगों और पंचायत व सिविल चुनावों में जीते उम्मीदवारों में कहीं ना कहीं आतंकियों का भय है। यह सामान्य तौर पर अपना काम नहीं कर पा रहे। इस वजह से संचार व्यवस्था जैसी सुविधाओं में अभी भी सख्ती बरतनी पड़ रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal