सैन बर्नारडिनो की कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 25 साल के छात्र की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा था। छात्र की पहचान अभिषेक सुदेश भट के तौर पर हुई है। वह एक मोटल में पार्ट टाइम नौकरी करता था।

छात्र पर उस समय हमला हुआ जब वह काम से घर लौट रहा था। उसके परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्हें हमले के मकसद और हमलावर की पहचान के बारे में नहीं पता है। सुदेश चंद के बेटे अभिषेक का शव सैन बर्नारडिनो अस्पताल की मोर्चरी में है। सुदेश चंद एक योग गुरू हैं और मैसूर के कुवेम्पुनगर में श्री उपनिषद योग सेंटर ट्रस्ट चलाते हैं।
परिवार को अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास से आधिकारिक रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। सुदेश पिछले 16 सालों से योग केंद्र चला रहे हैं। अभिषेक के कजिन श्रीवत्स ने कहा कि उसने दो साल पहले अमेरिका जाने से पहले मैसूर के विद्या विकास इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal