25 मार्च नवरात्रि के दिन भगवान राम बुलेटप्रूफ शीशे के बने कॉटेज में विराजमान होंगे: अयोध्या

रामलला का अस्थायी मंदिर आज अयोध्या पहुंच रहा है. भगवान राम अब बुलेटप्रूफ शीशे के बने कॉटेज में विराजमान होंगे. अस्थायी मंदिर संगमरमर के सफेद चबूतरे पर बना है.

नवरात्रि के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त में रामलला को टेंट से निकालकर इस मंदिर में रखा जाएगा. भगवान राम पिछले 27 सालों से तिरपाल में रह रहे हैं. 25 मार्च से नवरात्रि शुरू हो रही है. इस दिन रामलला को टेंट से निकालने के बाद उनकी विशेष पूजा अर्चना होगी. भगवान का अभिषेक भी किया जाएगा.

विशेष सुरक्षा के बीच रामलला का नया घर आज अयोध्या पहुंच जाएगा. इसे लेकर काफी गोपनीयता बरती जा रही है. बताया गया है कि इसे दिल्ली में तैयार किया गया है.

नवरात्रि के दिन रामलला अपने नए मंदिर में आ जायेंगे. रामजी को उनके भाइयों भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न के साथ सिंहासन पर रखा जाएगा. उस समय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे.

पता चला है कि भगवान राम को योगी नए कपड़े अर्पित करेंगे. डिप्टी सीएम मौर्य राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को एक महीने का वेतन देंगे. ये भी बताया गया है कि यूपी के कुछ और मंत्री भी ऐसा करने का एलान कर सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साढ़े चार महीने बाद रामलला अपने कॉटेज वाले मंदिर में आ जायेंगे. अयोध्या के साधु संत और वहां की पब्लिक अभी से इस विशेष दिन की तैयारी में जुट गई है. नवरात्रि में वैसे भी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़

लगी रहती है. अब लोगों को भगवान की आरती और भोग में शामिल होने का मौका मिला करेगा. पहले ये व्यवस्था नहीं थी. अब 52 फीट के बदले श्रद्धालु रामलला के 15 फीट से दर्शन कर पाएंगे.

पहले गर्भ गृह के बाहर लोगों को खड़े रहने की इजाजत नहीं थी, लेकिन अब लोग बारी-बारी से कुछ सेकेंड के लिए खड़े होकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं. भगवान राम तब तक बुलेटप्रूफ कॉटेज में रहेंगे जब तक भव्य राम मंदिर नहीं बन जाता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com