जियो ने 21 जुलाई को अपनी 40वीं AGM में जियो फोन लॉन्च किया. इसके साथ ही कंपनी ने जियोफोन के लिए 153 रुपये का प्लान उतारा. जिसमें यूजर को अनलिमिटेड डेटा और कॉल मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी ने दो और नए प्लान उतारे हैं जिनकी कीमत 24 रुपये और 54 रुपये है.24 रुपये वाले प्लान में दो दिनों के लिए डाटा मिलेगा, वहीं 54 रुपये की कीमत वाले प्लान के तहत एक हफ्ते के लिए डेटा मिलेगा.
इसके अलावा अगर 153 रुपये वाले प्लान की बात की जाए तो कंपनी इस प्लान में एक महीने अनलिमिटेड डेटा दे रही है वहीं कंपनी ने अपने जियोफोन के यूजर्स से वादा किया है कि वह वॉयस कॉल के लिए कभी पैसा नहीं लेगी.
जियोफोन के लिए कंपनी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुका है. ये फोन पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर उपलब्ध होगा.रजिस्ट्रेशन के बाद आपको इस फोन के बारे में सूचना मिलती रहेगी. ऐसे में आपके लिए इस फोन को खरीदना आसान होगा. ध्यान देने वाली बात है कि जियोफोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से ही शुरु होगी लेकिन ये प्रक्रिया प्री बुकिंग से पहले के प्री रजिस्ट्रेशन के लिए है.
अब फिल्मी पर्दा बना ‘नो स्मोकिंग जोन’, शराब के सीन भी पहलाज निहलानी ने किए बैन
क्या है JioPhone में खास?
जियो की तरफ से लॉन्च किया गया फीचर फोन मल्टीमीडिया खूबियों से लैस होगा. फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जो कि न्यूमेरिक कीबोर्ड से ऑपरेट होगा.फोन में माइक्रो एसडी कॉर्ड सपोर्ट दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स फोन में तस्वीरें और मल्टीमीडिया फाइल्स जैसे की वीडियो और म्यूजिक स्टोर कर सकते हैं. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक उपलब्ध करवाया गया है.
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि ये वॉयस कमांड पर चलता है. वॉयस कमांड के जरिए इस फोन में कल, मैसेज, और गूगल सर्च किया जा सकता है. फोन में जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक एप पहले से डाउनलोड होगा.
साथ ही फोन में एफएम रेडियो के अलावा बेसिक कैमरा भी दिया गया है. कैमरा के मेगापिक्सल को लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. भारतीय यूजर्स के मद्देनजर इस फोन में 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है.