चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo 22 अगस्त को अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। अब तक जितने भी 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं वो प्रीमियम रेंज में लॉन्च किए गए हैं।

Vivo से पहले Samsung और Huawei ने अपने 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। Vivo के साथ ही Realme भी जल्द अपने 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। Vivo 22 अगस्त को अपने iQOO Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। इस बात की जानकारी चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर मिली जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
Vivo iQOO Pro 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.41 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ दिया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 12GB रैम और 512GB की स्टोरेज दी जा सकती है।
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन में 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal