हुंडई ने आधिकारिक तौर पर वेन्यू एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है. इसे अपने नजदीकी डीलरशिप या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बुक किया जा सकता है. बुकिंग के लिए आपको 21,000 रुपये देने होंगे. भारत में यह कंपनी की पहली सब-4 मीटर एसयूवी होगी, इसे 21 मई 2019 को लॉन्च किया जाएगा.

हुंडई वेन्यू दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन में आएगी. पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर और 1.0 लीटर इंजन का विकल्प आएगा. डीज़ल वेरिएंट में 1.4 लीटर इंजन मिलेगा. हुंडई वेन्यू पांच वेरिएंट में आएगी, इसके टॉप वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलैस मोबाइल चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, हुंडई ब्लू लिंक टेलिमैटिक और इंटरनेट बेस्ट ईसिम कनेक्टिविटी जैसे फीचर मिलेंगे.
सुरक्षा के लिए इस में छह एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन ईबीडी, हिल लॉन्च असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे.
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि हुंडई वेन्यू की भारत में कीमत 7 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा एक्सयूवी300 से होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal