केन्द्र सरकार के मुताबिक आज यानी 15 दिसंबर की आधी रात से 500 के पुराने नोट नहीं चलेंगे। लेकिन सरकार के आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांस दास ने 2000 के नोट पर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि 2000 के नोट का इस्तेमाल कम हो रहा है। इसकी वजह से इन नोटों की छपाई पर ध्यान भी कम दिया जा रहा है।
आरबीआई 500 के नए नोट छापने पर ध्यान दे रहा है। बीते पांच हफ्तों में नोटों की छपाई तीन गुना तक बढ़ाई है। आरबीआई एक साल में इतने नोट छापती है।
जानकार दास के इस बयान को 2000 के नोट बंद करने से जोड़कर भी देख रहे हैं।
दास ने कहा कि अब भी एयरलिफ्टिंग के जरिए कैश पहुंचाया जा रहा है। गांवों पर फोकस ज्यादा है। इसके लिए राज्यों से संपर्क भी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सिर्फ 500 नहीं बल्कि 100 और 50 के नोटों का प्रोडक्शन भी बढ़ाया गया है। किसानों को बुआई के लिए ऋण देने की प्रोसेस जारी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal