200 करोड़ की ठगी: पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता पर रेड कॉर्नर नोटिस, CD स्कैंडल से हुई थी फेमस
200 करोड़ की ठगी: पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता पर रेड कॉर्नर नोटिस, CD स्कैंडल से हुई थी फेमस

200 करोड़ की ठगी: पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता पर रेड कॉर्नर नोटिस, CD स्कैंडल से हुई थी फेमस

लखनऊ. फिल्म प्रोडक्शन कंपनी खोलकर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने की आरोपी पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता के खिलाफ एसटीएफ ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। देश भर के एयरपोर्ट को ये कहा गया है कि अगर अनारा गुप्ता या उसका कोई साथी, एयरपोर्ट पर नजर आता है, तो उसे रोकें और उसकी सूचना तुरंत पुलिस या यूपीएसटीएफ को दें। एसटीएफ अफसरों को आशंका है कि अनारा गुप्ता देश छोड़कर भाग सकती है। इससे पहले इलाहाबाद और लखनऊ में अनारा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। 200 करोड़ की ठगी: पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता पर रेड कॉर्नर नोटिस, CD स्कैंडल से हुई थी फेमस

ये है मामला…

– अजय देवगन की फिल्म में निवेश करने के नाम पर करीब 200 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ि‍तों की तरफ से इलाहाबाद में 5 लोगों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया गया था। इन 5 लोगों में से एक नाम पूर्व मिस जम्मू रही अनारा गुप्ता का भी था।

– ठगी में शामिल होने वाली आरोपी पूर्व मिस जम्मू के दो साथियों ओम प्रकाश यादव और शत्रुघ्न टी सिंह को अरेस्ट किया है। इस मामले में पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता, ,नरेश कुमार ,प्रदीप कुमार ये तीनों पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

विभूतिखंड थाने में भी दर्ज है FIR

– एसओ विभूतिखंड सतेंद्र राय ने बताया कि मिल्कीपुर फैज़ाबाद के रहने वाले अखण्ड सिंह ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि अनारा गुप्ता का गिरोह बड़ा है और इसका जाल कई राज्यों तक फैला हुआ है। अब पुलिस और एसटीएफ की टीमें अनारा गुप्ता औऱ उसके फरार साथियों की तलाश कर रही है।

इलाहाबाद में दर्ज है केस

– एसटीएफ के इंस्पेक्टर अजय सिंह ने बताया, ”शिकायत मिली थी कि एम्परर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से लोगों से ऑनलाइन पैसे जमा कराए जा रहे थे। लोगों को झांसा दिया गया था कि कंपनी ने अजय देवगन की फिल्म और अन्य हिंदी भोजपुरी फिल्मों में निवेश किया है।”

– ”फिल्म की सेक्सेस होने पर करोड़ों का फायदा होने की बात कही गई थी। इसमें से निवेशकों को हर हफ्ते लाभ देना का कंपनी ने वादा किया था।”

– ”जांच में पता चला कि सिविल लाइंस के ताशकंद मार्ग स्थित इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड की बिल्ड‍िंग में एम्परर मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी का ऑफिस खुला है। शु‍क्रवार को ऑफिस में छापा मारकर ओम प्रकाश यादव को अरेस्ट किया गया।”
– ”आरोपी के पास से लैपटॉप, मोबाइल, 8 रजिस्टर और WhatsApp पर अनारा गुप्ता और अन्य से चैट का रिकॉर्ड मिला है।”
– STF के ASP प्रवीण सिंह चौहान ने बताया, ”पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि 14 मार्च 2007 को लखनऊ में एक सेमिनार के दौरान उसकी मुलाकात अनारा गुप्ता से हुई थी। वह कई साल से ऑनलाइन प्राइवेट कंपनियों में काम कर रहा था।”
– ”अनारा गुप्ता से मुलाकात के बाद उनकी टीम में शामिल हो गया। कंपनी हजारों लोगों को चुना लगा चुकी है।”

सीडी स्कैंडल से सुर्ख‍ियों में आई थी अनारा

– अनारा 2001 में मिस जम्मू चुनी गई थी। सेक्स टेप के चलते यह चर्चा में आईं। इस घटना के बाद अनारा को उनकी मां और 3 भाइयों के साथ अरेस्ट किया गया। वीडियो की हैदराबाद में फोरेंसिक जांच करवाई गई, जिसमें पाया गया कि उसमें दिख रही लड़की अनारा नहीं है, जबकि चंडीगढ़ में हुई जांच में इससे उलट नतीजे आए।
– 2005 में ये केस जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट ने बंद कर दिया। हालांकि, इसी सीडी की वजह से अनारा को काफी सुर्खियां मिली। जब सीडी कांड हुआ था, तब उनकी उम्र महज 16 साल थी। घटना के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं, 2 बार सुसाइड अटेंम्ट भी किया था।
– इनकी कहानी पर एक फिल्म भी बन चुकी है, जिसमें इन्होंने खुद रोल प्ले किया था। ये भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
– बता दें, इनकी मां लेक्चरर हैं, जबकि पापा बिजनेसमैन। तीन भाइयों की इकलौती बहन हैं।
– लखनऊ में दिए इंटरव्यू के दौरान सीडी कांड पर अनारा ने कहा था, ”मैं इन बातों से बाहर आना चाहती हूं, लेकिन मीडिया निकलने नहीं देता। मिस जम्मू का ख‍िताब जीतने के 3 साल बाद ही ये घटना हुई। जो लोग मुझे जानते थे, वो भी जब मिलते थे, तो दिमाग में उनके वही स्कैंडल होता था।”
– ”हालांकि, फैमिली ने मेरा पूरा साथ दिया। मां ने इंसाफ दिलाने के लिए दिल्ली-जम्मू एक कर दिया था। फोरेंसिक टीम के क्लीन चिट देने के बाद धीरे-धीरे लोगों का बर्ताव भी चेंज हो गया।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com