200वें वनडे में ये धमाल करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने विराट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आगाज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ। जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रेंट बोल्ट ने शुरुआती ओवरों में ही टीम इंडिया के दोनों प्रारंभिक बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजकर परेशानी खड़ी कर दी। ऐसे में पहला विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली। जो आज अपने करियर का 200वां वनडे खेल रहे थे। इस मैच में टीम को परेशानी से निकालने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। उन्होंने करियर का 31वां शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने 111 गेंद में अपना शतक जड़ा और मैच के आखिरी ओवर में साउदी की गेंद पर कैच होकर पवेलियन लौटे। अब वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं। जो सचिन के नाम 463 वनडे में 49 शतक दर्ज हैं। 

विराट के नाम सबसे तेजी से 31 वनडे शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। विराट ने यह मुकाम अपने 200वें मैच की 192वीं पारी में हासिल किया है जबकि सचिन तेंदुलकर को यहां तक पहुंचने के लिए 271 पारियां खेलनी पड़ी थीं।  

विराट करियर को 200वें वनडे में शतक बनाने वाले पहले दुनिया के दूसरे और पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले दो सौवें वनडे में शतक जड़ने का कारनामा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने जड़ा था। डिविलियर्स ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन वनडे में नाबाद 101 रन की पारी खेली थी। विराट 200वें वनडे में सबसे लंबी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट की इस पारी से पहले किसी भारतीय बल्लेबाज का 200वें वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 76 रन था जो युवराज सिंह ने बनाया था। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी(58*) और सुरेश रैना ने (52) अर्धशतकीय पारी खेली थी। 

विराट ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान किसी भारतीय कप्तान द्वारा वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अजहर ने साल 1998 में बतौर कप्तान वनडे में 1268 रन बनाए थे। विराट के नाम साल 2017 में 1318 रन हो गए हैं। 

अपनी इस शतकीय पारी के दौरान विराट ने एक कैलेंडर वर्ष में बतौर कप्तान 50 रन से ज्यादा की 12 वीं पारी खेली। उन्होंने इस मामले में भी अजहरुद्दीन और धोनी को पीछे छोड़ नया रिकॉर्ड कायम किया। अजहर ने साल 1998 में एक साल में पचास रन से ज्यादा की 11 पारियां खेली थीं। वहीं धोनी ने साल 2009 में 11 पचास रन से ज्यादा की पारियां खेली थीं।
विराट ने मुंबई में शतक जड़ते ही पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। विराट के नाम साल 2017 में 5 शतक हो गए हैं। इससे पहले सौरव गांगुली ने साल 2000 में बतौर कप्तान 5 शतकीय पारियां खेली थीं। 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 21 साल बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने वनडे में शतक जड़ा है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने साल 1996 में इस मैदान पर शतक बनाया था इसके बाद विराट ने यह मुकाम हासिल किया है। सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 114 रन की पारी खेली थी।
200वें वनडे के बाद विराट कोहली रन, औसत और शतक तीनों मामले में दिग्गजों से आगे हैं। विराट के नाम 200 वनडे में 8888 रन हैं जो सबसे ज्यादा हैं। उनके नाम 31 शतक हैं ये भी किसी भी अन्य बल्लेबाज की तुलना में सबसे ज्यादा हैं। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम 158 वनडे में 26 शतक हैं।  200वें वनडे के बाद उनका औसत 55.55 का है उनक करीब केवल  दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स हैं। डिविलियर्स ने वनडे में औसत 54.26 का है।  

विराट कोहली ने मुंबई में अपनी शतकीय पारी के दौरान न्य़ूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज 1 हजार रन पूरे कर लिए। विराट ने ये कारनामा 17वीं पारी में किया है। जबकि डीन जोंस ने 19 और वीरेंद्र सहवाग ने 21 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। 
विराट कोहली ने वानखेड़े में 31वां शतक पूरा करते ही घरेलू सरजमीं पर शतकों की संख्या 13 कर ली। वह घर पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रिकी पॉन्टिंग और हाशिम अमला के साथ साझा रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। घर पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने 49 शतक में से 20 शतक घरेलू सरजमीं पर जड़े हैं।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com