20 हजार की जॉब छोड़ ऐसे किया खुद का स्टार्टअप, और अब है खुद का 1 Cr. का टर्नओवर
20 हजार की जॉब छोड़ ऐसे किया खुद का स्टार्टअप, और अब है खुद का 1 Cr. का टर्नओवर

20 हजार की जॉब छोड़ ऐसे किया खुद का स्टार्टअप, और अब है खुद का 1 Cr. का टर्नओवर

लखनऊ. राजधानी की अंजली सिंह अपने स्टार्टअप से हर महीने 8 से 10 लाख कमा रही हैं। यूपी के गवर्नर राम नाईक वुमन एंटरप्रेन्योर के लिए फिक्की फ्लो अवॉर्ड से पहले ही इन्हें सम्मानित कर चुके हैं। एक साल में 4 अवॉर्ड मिले। कभी 1700 रु. की जॉब करने वाली अंजली की कंपनी का अब 1 करोड़ का टर्नओवर है। 
20 हजार की जॉब छोड़ ऐसे किया खुद का स्टार्टअप, और अब है खुद का 1 Cr. का टर्नओवर

 एयर होस्टेसबनने का था सपना…

– इंदिरानगर की रहने वाली अंजली (38) ने बताया, ”वो एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं। बचपन से ही एयर होस्टेस बनने का सपना था, लेकिन घरवालों ने बाहर पढ़ने नहीं भेजा। लखनऊ यूनिवर्सिटी से MBA किया।”
– 2001 में लखनऊ के शिवगढ़ रिजॉर्ट में चेन मार्केटिंग की पोस्ट पर 1700 रु. महीने की जॉब मिली। कुछ ही महीने में यह जॉब छोड़ दी।
– 2001 में ही ICFAI यूनिवर्सिटी की लखनऊ ब्रांच में काउंसलर की पोस्ट पर ज्वाइन किया। यहां 4 हजार रु. सैलरी मिली।
– 2009 में प्रमोशन हुआ और उसी कंपनी में 20 हजार सैलरी के साथ मार्केटिंग मैनेजर बन गई। कुछ महीने बाद ये जॉब भी छोड़ दी और खुद का बिजेनस शुरू करने की सोची।
– पिता बैंक ऑफ इंडिया में जॉब करते थे, लेकिन साल 1995 में वीआरएस लेकर भारतीय सेवा संस्थान नाम से एक एनजीओ शुरू किया था। एनजीओ के लिए नेशनल जूट बोर्ड मिनिस्टरी ऑफ टेक्सटाइल गवर्मेंट ऑफ इंड‍िया से जूट से डिफरेंट टाइप के आइटम बनाने का प्रोजेक्ट मिला था।

एनजीओ की एम्प्लाॅई एक के साथ शुरू किया बिजनेस

– एनजीओ में काम कर रही एक एम्प्लाॅई शबनम के साथ जूट के बैग्स और दूसरे आइटम्स बनाने का काम शुरू किया। धीरे-धीरे 25 से 30 महिलाएं साथ जुड़ गईं।
– इसके बाद कंपनी शुरू करने के लिए सरकारी बैंक से 15 लाख का लोन लिया।
– 2017 में भारतीय सेवा संस्थान एनजीओ को जूट आरटीशियन्स गिल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तौर पर रजिस्टर्ड कराया।
– वर्तमान में कंपनी की लखनऊ में ही 4 ब्रांच हैं, जिसमें 200 से ज्यादा महिलाएं काम कर रही हैं। जिसका सलाना टर्नओवर 1 करोड़ से ज्यादा है।

इसे भी देखें:- हनीप्रीत ने किया खुलासा कब और कहाँ किसने की मदद सामने आया ये बड़े प्रमुख लोगों का नाम

पति ने अपनी जॉब छोड़ कंपनी में दिया साथ

– 2006 में मेरी शादी बनारस के रहने वाले शैलेन्द्र से हुई। पति उस समय दिल्ली बेस्ड कंपनी के बिजनेस स्कूल में वाइस प्रेसिडेंट थे।
– शादी के कुछ साल बाद कंपनी में हाथ बंटाने के लिए पति ने भी जॉब छोड़ दी। 2 बच्चे हैं।

मिल चुके हैं कई अवॉर्ड

– 29 अप्रैल 2017 – गवर्नर राम नाईक द्वारा अंजली को आउटस्टैंड‍िंग वुमन एंटरप्रेन्योर के लिए फिक्की फ्लो अवॉर्ड।
– 8 मार्च 2017 – लखनऊ मैनेजमेंट एसोशिएशन ने बेस्ट वुमन एंटरप्रेन्योर का अवॉर्ड।
– 8 मार्च 2017 – ही इस्टर्न मसाला कंपनी की तरफ भी बेस्ट वुमन एंटरप्रेन्योर का अवॉर्ड।
– 26 अगस्त 2017 – जन मिस्ठा अवॉर्ड से लखनऊ में सम्मान।
– 29 अगस्त 2017 – महर्षि और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की तरह से लखनऊ में सम्मान।
– 12 सिंतबर 2017 – फोकटेल संस्था की तरफ से सम्मानित की गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com