1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में आरोपित काग्रेसी नेता सज्जन कुमार को पॉलीग्राफी टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा। यह जाच 30 मई को की जाएगी। द्वारका कोर्ट के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने यह निर्देश इस मामले में गठित एसआइटी की याचिका पर दिया है।इस पर सज्जन कुमार की ओर से उनके वकील ने किसी प्रकार की आपत्ति नहीं की। द्वारका कोर्ट में सिख विरोधी दंगा से जुड़े दो मामले चल रहे हैं, जिनमे एक मामला जनकपुरी व दूसरा मामला विकासपुरी थाने का है।
इस मामले में कोर्ट की ओर से सेंट्रल फोरेंसिक साइन्स लेबोरेटरी के निदेशक को पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए जरूरी निर्देश जारी किये गए हैं। बता दें की इन मामलों में सज्जन कुमार को कोर्ट की ओर से अग्रिम जमानत मिली हुई है।