मुनव्वर फारूकी ने इस सीजन को अपने नाम किया। इस शो में काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रहने के बाद भी स्टैंड अप कॉमेडियन ने बिग बॉस का ताज अपने नाम कर लिया। 28 जनवरी को न सिर्फ शो का फिनाले था बल्कि मुनव्वर फारूकी का जन्मदिन भी था और उन्हें अपने जन्मदिन पर खास तोहफा मिला है।
साढ़े तीन महीने के इंतजार के बाद आखिरकार दर्शकों को बिग बॉस सीजन 17 का विनर मिल गया। करोड़ों को लोगों की पहली पसंद मुनव्वर फारूकी ने इस सीजन को अपने नाम किया। इस शो में काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रहने के बाद भी स्टैंड अप कॉमेडियन ने ‘बिग बॉस’ का ताज अपने नाम कर लिया।
डोंगरी वासियों ने मनाया जश्न
मुनव्वर फारूकी की जीत पर उनके परिवार और डोंगरी वासियों ने जमकर जश्न मनाया, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मुनव्वर की जीत पर डोंगरी में दिवाली की तरह जश्न मनाया गया। लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े।
सड़कों पर उतरे लोग
जैसे ही सलमान खान ने बिग बॉस 17 के विनर का एलान मुनव्वर फारूकी को किया वैसे ही डोंगरी के लोगों ने जश्न मनाया शुरू कर दिया था। घर से बाहर सड़कों पर आकर मुनव्वर फारूकी के फैंस ने जमकर डांस किया। हर किसी की जुबान पर बस एक ही नाम है और वो है मुनव्वर भाई।
मुनव्वर को मिले 50 लाख और शानदार कार
मुनव्वर फारूकी को बिग बॉस की ट्रॉफी के अलावा इनाम में 50 लाख रुपये की प्राइज मनी और एक क्रेटा एसयूवी कार भी मिली है। इस विनर ट्रॉफी की खास बात यह है कि यह दिल, दिमाग और दम थीम पर आधारित है, जिसके आधार पर सीजन 17 प्लान किया गया था।
दोस्तों के साथ काटा केक
शो से विनर बनकर बाहर आने के बाद मुनव्वर फारूकी ने एमसी स्टैन और कुछ अन्य दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस दौरान विनर ने कहा कि, ये जन्मदिन अब तक का सबसे खास है, जिसे वह कभी नहीं भूल सकते है। आप सभी ऐसे ही मुझपर प्यार बनाए गए।