पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मामले में 17 दिसंबर को फैसला सुनाया जाएगा। एक विशेष अदालत ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।
इससे पहले इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने विशेष अदालत को 28 नवंबर को फैसला सुनाने से रोक दिया था। बताते चलें कि दुबई में रह रहे मुशर्रफ दुर्लभ बीमारी अमिलॉइडोसिस से पीड़ित हैं, जिसमें प्रोटीन शरीर के अंगों में जमा होने लगता है। इसका इलाज वह दुबई के अस्पताल में करवा रहे हैं, जिसकी तस्वीरें हाल ही में सामने आई थीं।
बताते चलें कि पिछले सप्ताह विशेष अदालत ने 76 वर्षीय मुशर्रफ को देशद्रोह मामले में पांच दिसंबर को बयान दर्ज कराने के लिए कहा था। मुशर्रफ ने तीन नवंबर 2007 को आपातकाल लगाया था, जिसके खिलाफ नवाज शरीफ सरकार ने दिसंबर 2013 में देशद्रोह का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद 31 मार्च 2014 को मुशर्रफ को आरोपी करार दिया गया था और सितंबर 2014 में अभियोजन ने सारे साक्ष्य विशेष अदालत के सामने रखे।