16 वर्ष की उम्र के इस बालक ने रच दिया इतिहास

ऐसे होते है होनहार बालक जो कठिन से कठिन परिस्थियों और समस्याओं को भी पार कर अपनी मंजिल को पा ही लेते है. अपने लक्ष्य और कर्तव्य पथ पर चलते हुए आगे की और बढ़ते है. इसकी के चलते यह होनहार बालक शुभ अग्रवाल जिसके लिए क्लास में फर्स्ट आना या अच्छे नंबरों से पास होना कोई बड़ी बात नहीं है. शुभ अग्रवाल जब से स्कूल जा रहे हैं, वो कक्षा में पहले स्थान पर ही रहे. पर इस बार तो इस बालक ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसकी कल्पना करना किसी भी इस उम्र के स्टूडेंट के लिए बड़ी बात है.

बड़ी खबर: अब बदलवाए जा सकेंगे पुराने 500 और 1000 नोट

16 वर्ष की उम्र के इस बालक ने रच दिया इतिहासमिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि अमेरिका के कॉलेज बोर्ड के तहत होने वाले SAT 2017 परीक्षा में शुभ अग्रवाल ने 1600 अंकों में 1590 नंबर हासिल किए हैं यानी 99.4 प्रतिशत. यह संभवत: अब तक का सबसे बड़ा नंबर है, जिसे सैट की परीक्षा में किसी स्टूडेंट ने हासिल नहीं किया है.

अभी-अभी: सरकार ने बैंकों को ‘आधार पे’ से जुड़ने का दिया निर्देश

बताया जा रहा है की शुभ 11वीं क्लास में पढ़ते हैं और उन्हें नेशनल टैलेंट सर्च इग्जामिनेशन (NTSE) अवॉर्ड मिल चुका है. इसके अलावा शुभ ने किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना का टेस्ट भी पास कर लिया है. बस इंटरव्यू प्रोसेस बाकी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com