कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से बंद सिनेमाघरों के खुलने के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी। फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज होगी। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी साझा की है।

इस बायॉपिक को पूरे भारत में दोबारा रिलीज किए जाने की तैयारी हो रही है। विवेक ओबेरॉय की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पहले 24 मई 2019 को रिलीज हुई थी। तब देश में आम चुनाव थे जिसके कारण इसकी रिलीज पर काफी विवाद भी हुआ था और फिल्म सिनेमाघरों में कोई खास कमाई नहीं कर सकी थी।
इसमें नरेंद्र मोदी के गुजरात के सीएम बनने से लेकर 2014 के लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल करने तक के सफर को दिखाया गया है। फिल्म निर्देशक ओमंग कुमार ने कहा कि मैं खुश और संतुष्ट हूं कि सिनेमाघर फिर से खुलने जा रहे हैं और हम अपनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को फिर से रिलीज कर रहे हैं।
तरण आदर्श ने पोस्टर को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘अगले हफ्ते से सिनेमाघरों में… पीएम नरेंद्र मोदी के किरदार में विवेक ओबेरॉय। री-रिलीज होगी सिनेमाघरों में।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal