करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को 1,467 श्रद्धालु गुरुद्वारा दरबार साहिब पहुंचे जो नौ नवंबर को कॉरिडोर खुलने के बाद सबसे ज्यादा है। रविवार से पहले यह आंकड़ा प्रतिदिन 700 के पार भी नहीं पहुंच पा रहा था।
मंत्री ने बताया कि श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लिए शनिवार से इस शटल सर्विस का संचालन शुरू हो गया है। यह डेरा बाबा नानक बस स्टैंड से सुबह 8.45 बजे चलेगी और सुबह 9 बजे कॉरिडोर पहुंचेगी। शाम को एक अन्य बस कॉरिडोर से डेरा बाबा नानक बस स्टैंड के लिए शाम 5.15 बजे चलेगी।