1,467 श्रद्धालु गुरुद्वारा दरबार साहिब पहुंचे: करतारपुर कॉरिडोर

करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को 1,467 श्रद्धालु गुरुद्वारा दरबार साहिब पहुंचे जो नौ नवंबर को कॉरिडोर खुलने के बाद सबसे ज्यादा है। रविवार से पहले यह आंकड़ा प्रतिदिन 700 के पार भी नहीं पहुंच पा रहा था।

आव्रजन अधिकारियों को उम्मीद है कि जैसे-जैसे लोग ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को जानते जाएंगे, आने वाले दिनों में इस आंकड़े में बढ़ोतरी दर्ज होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इस कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद अगले तीन दिनों में महज 897 श्रद्धालुओं ने ही करतापुर साहिब जाकर दर्शन किए।
पाकिस्तान में श्री करतारपुर साहिब की तीर्थयात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को एक और सहूलियत देते हुए पंजाब सरकार ने डेरा बाबा नानक बस स्टैंड से करतारपुर साहिब कॉरिडोर के प्रवेश स्थल तक बस सेवा शुरू की है। यह जानकारी परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना ने शनिवार को दी।

मंत्री ने बताया कि श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लिए शनिवार से इस शटल सर्विस का संचालन शुरू हो गया है। यह डेरा बाबा नानक बस स्टैंड से सुबह 8.45 बजे चलेगी और सुबह 9 बजे कॉरिडोर पहुंचेगी। शाम को एक अन्य बस कॉरिडोर से डेरा बाबा नानक बस स्टैंड के लिए शाम 5.15 बजे चलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com