राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की मौसम जानकारी के बाद स्कूलों बंद रखा जाएगा। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। विभागीय जानकारी के मुताबिक, एहतियात के तौर पर स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की गई है।
पिछले दिनों खराब मौसम के कारण हुए जान-माल के नुकसान को देखते हुए स्कूली अवकाश की घोषणा की गई है। प्रदेश स्तरीय स्कूली छुट्टी की घोषणा में जिले के सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने अवकाश की घोषणा के लिए किसी तरह की औपचारिक पत्राचार नहीं किया है।
हालांकि, घोषणा के माध्यम से सभी निजी सरकारी निजी स्कूलों को बंद रखने की अपील की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में तेज धूल भरी आंधी की आशंका जताई जा रही है। तेज हवाओं से स्कूली छात्रों को बचाने के लिए छुट्टी की घोषणा की गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal