चीन के समुद्र तट के पास एक ईरानी तेल टैंकर में भीषण आग लग गई है. टैंकर में एक लाख 36 हजार टन तेल था. तीन देशों के बचाव दल राहत कार्य कर रहे हैं. 32 क्रू मेंबर्स का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, एक डेड बॉडी मिली है जो क्रू मेंबर की हो सकती है. आइए जानते हैं पूरा मामला…

ये हादसा काफी बड़ा है और जहाज में विस्फोट होने का खतरा बना हुआ है. आग लगने के 36 घंटे बाद तक क्रू मेंबर्स के बारे में बचाव दल को पता नहीं चल सका.
ताजा जानकारी सामने आने तक जहाज में आग लगी हुई थी. जहाज से काफी मोटा धुआं उठता दिख रहा है.
क्रू मेंबर्स में 30 ईरानी और दो बांग्लादेशी सवार थे. कोरिया की ओर से एक जहाज बचाव के लिए भेजा गया है, लेकिन खराब मौसम की वजह से दिक्कत आ रही है.
अमेरिकी नेवी का एक एयरक्राफ्ट भी बचाव के लिए पहुंचा. हालांकि, बाद में एयरक्राफ्ट जापान लौट गया. जहाज पर पनामा का झंडा लगा हुआ था और उसका नाम सांची बताया गया है. घटना की जगह शंघाई से करीब 300 किलोमीटर दूर है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal