वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के कारण आज शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई.सेंसेक्स 152 अंक अर्थात 0.44 फीसदी बढ़कर 34,865.99 पर और निफ्टी 33.85 अंक यानी 0.32 फीसदी चढ़कर 10,651.65 पर खुला.
आपको बता दें किआज सुबह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 0.43 प्रतिशत बढ़ा है.बैंक, फार्मा, ऑटो, मेटल शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.28 फीसदी बढ़कर 25082 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान एक्सिस बैंक, आरआईएल, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आयशर मोटर के शेयरों में 1.49 फीसदी से 4.57 फीसदी की तेजी दिख रही है .जबकि दूसरी ओर आज रूपया 8 पैसे कमजोर होकर 66.83 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है.
उल्लेखनीय है कि आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सुबह 10 :35 बजे सेंसेक्स 262 अंकों की तेजी के साथ 34975 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ़्टी 72 अंकों की तेजी के साथ 10689 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी जा रही है . बीएसई 262 अंकों की तेजी के साथ 34975 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 72 अंकों की तेजी के साथ 10689 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.