दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में शुक्रवार (11 मई) तक आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में ताजा बर्फबारी हुई. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक और केरल आंधी-तूफान से प्रभावित हो सकते हैं. मौसम विभाग ने कहा, “हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर आंधी की संभावना है.” राजस्थान में धूलभरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है, जबकि छह पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की उम्मीद है. महाराष्ट्र के विदर्भ में कुछ इलाकों में लू की भी चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आंधी के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी जारी की है.
ऐसे हालात में हिफाजत के लिए बेहद सावधानी बरतने की जरूरत होती है. आइए बताते हैं कि इन हालात में आपको क्या करना चाहिए…
* मौसम की जानकारी से अवगत रहने के लिए लगातार रेडियो सुनते रहें, टीवी और अखबार पर नजर बनाएं रखें.
* पेड़ों और टूटे हुई टहनियों को हटा दें क्योंकि वे गिर सकते हैं और आपको नुकसान पहुंच सकता है.
* बाहरी वस्तुओं को भी हिफाजत से रखें क्योंकि हवा के तेज झोंके से वे छिटक सकते हैं, जिसके फलस्वरूप आप जख्मी हो सकते हैं या फिर कोई अन्य क्षति पहुंच सकती है.
* खुद को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी चीजों के साथ इमरजेंसी किट तैयार रखें.
* अपने घर की सुरक्षा करें: मरम्मत वाली चीजों को बाहर कर दें, पैने वस्तुओं को खुले में ना रखें.
हरियाणा सरकार ने सोमवार को एहतियातन दो दिनों के लिए स्कूल बंद करने के निर्देश दिए. हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में सोमवार (7 मई) को हल्की बर्फबारी हुई, जबकि कुछ हिस्सों में बारिश हुई. स्थानीय मौसम विभाग ने बुधवार (9 मई) तक राज्य में धूलभरी आंधी, बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है. पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आंधी की वजह से 100 लोगों की मौत हो गई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal