12 MP और 4K विडियो रिकॉर्डिंग के साथ मेज़ू ने लांच किया नया फ़ोन

1130201643436pm_635_meizu_m3x_db_58411564ca311नई दिल्ल:चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी चीन में नया स्मार्टफोन मेज़ू एम3एक्स लांच करने जा रही है. यह एक बजट स्मार्टफोन है. इस 2 वेरिएंट में पेश किया 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपये) है. वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,999 चीनी युआन (करीब 19,900 रुपये) है . यह फोन चीन में बिक्री के लिए 8 दिसंबर से उपलब्ध हो जायेगा. भारत में में इसे कब पेश किया जायेगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.

मेज़ू एम3एक्स में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है. इसमें 2.3 गीगाहर्ट्ज़ 64 बिट मीडियाटेक पी20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली टी880 जीपीयू दिया गया है. यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फ्लाइम ओएस स्किन के साथ आएगा. 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है वही सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा है. फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन पर है. और 3200 एमएएच की बैटरी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com