नई दिल्ली। दिल्ली में छाए कोहरे के कारण अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सुबह के व्यायाम के लिए बाहर नहीं जा पा रही हैं और इस कारण वह अपने होटल के जिम में ही व्यायाम कर रही हैं। अभिनेत्री इन दिनों दिल्ली में हैं और फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ की शूटिग में व्यस्त हैं।
ऋचा को यूं तो खुली हवा में व्यायाम करना पसंद है, लेकिन मौसम का हाल देखते हुए उन्होंने योग को व्यायाम के लिए अपनाया है। इसके साथ ही वह होटल के जिम में कसरत कर रही हैं, ताकि स्वस्थ और खुश रह सकें।
ज़बरदस्त ठंड से डर गईं ऋचा
ऋचा ने कहा, “यह सर्दियों का समय है और इस समय पर सुबह कोहरा बहुत ज्यादा रहता है। मुझे इस कारण कमरे के अंदर रहकर की जाने वाली कसरत को अपनाना पड़ रहा है। इस कारण मैं होटल के अंदर ही जिम कर रही हूं।”
ऋचा ने कहा कि जिस दिल्ली शहर में वह पली-बढ़ीं, वह अब पहले जैसा पार्को और हरियाली से भरा हुआ नहीं है। ऊंची इमारतें और फ्लाईओवर ज्यादा बन गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal