हॉलीवुड के गे एक्टर का प्रियंका पर आया दिल, कहा- शानदार

एशियाई-अमेरिकी अभिनेता कोनराड रिकामोरा भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को टीवी शो ‘क्वांटिको’ में देखना पसंद करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भारतीय सिनेमा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और इसलिए कभी-कभी उन्हें थोड़ा संकोच महसूस होता है।diversity_feature_getty

टीवी शो ‘हाउ टू गेट अवे विद मर्डर’ में ओलिवर हैम्पटन के रूप में नजर आने वाले अभिनेता ने ‘क्वांटिको’ में मारधाड़ से भरपूर दृश्य करने वाली प्रियंका चोपड़ा को शानदार बताया।

रिकामोरा ने कहा, ” मैंने उन्हें ‘क्वांटिको’ में देखा है। मुझे लगता है वह बेहतरीन हैं, शानदार हैं। हालांकि, मैंने कुछ भारतीय फिल्में देखी हैं, लेकिन मैं संकोच के साथ कहना चाहूंगा कि भारतीय सिनेमा के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है।”

प्रियंका फिलहाल न्यूयॉर्क में ‘क्वांटिको’ के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं।

 रिकोमोरा भी ‘हाउ टू गेट अवे विद मर्डर’ के तीसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं।

वास्तविक जीवन में समलैंगिक रिकोमोरा अपने मित्र के साथ न्यूयॉर्क में रहने वाले समलैंगिक एशियाई समूह के लोगों पर आधारित एक वेब सीरीज का भी निर्माण कर रहे हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com