बौद्ध एक बेहद शांतिप्रिय धर्म है लेकिन थाईलैंड का हेल हॉरर पार्क बौद्ध संस्कृति के ऐसे राज दिखाता है जो बेहद खौफनाक नज़र आते हैं। बौद्ध संस्कृति से जुड़े इस हॉरर पार्क को देखने दुनियाभर से लोग आते हैं।

हेल हॉरर पार्क को देखकर कांप जाएगी रूह
thebohemianblog.com के मुताबिक थाईलैंड के इस हेल हॉरर पार्क को वांग सेनसेक हेल गार्डन के नाम से भी पहचाना जाता है। ये थाईलैंड में बांग सेक बीच के पास बना हुआ है।
इस हॉरर पार्क के गेट पर ही लिखा हुआ है ‘Welcome to Hell’ यानि नरक में आपका स्वागत है। इस पार्क की थीम इतनी भयानक है कि कोई भी इसे देखकर खौफ खा सकता है।

हॉरर पार्क में बौद्ध धर्म के हिसाब से नरक की परिकल्पना
दरअसल इस पार्क के जरिए ये बताने की कोशिश की गई है कि बौद्ध धर्म के अनुसार नरक में आपके साथ क्या हो सकता है। हालांकि यहां पर जो मूर्तियां लगी है उनके बारे में आप कल्पना तक नहीं कर सकते हैं।
थाईलैंड के सबसे बड़े इस हॉरर पार्क को बनाने का मकसद इतना है कि लोग इसी जिंदगी में ये देख ले आने वाली जिंदगी उन्हें कैसे जीनी है।

नरक की जिंदगी को दिखाता है हॉरर पार्क
थाईलैंड के सबसे बड़े हेल हॉरर पार्क में बौद्ध संस्कृति के हिसाब से नरक में इंसान को क्या क्या भोगना पड़ता है इसे दर्शाया गया है। पार्क में लगी मूर्तियां दिखाती हैं कि नरक में पापियों को क्या दंड भुगतने पड़ते हैं।

यहां दिखाया गया है कि पापियों को नरक में कैसे कुत्ते नोंचते हैं। उनको कैसे जलाया जाता है। इनके अलावा भी तमाम तरह के अत्याचारों में हॉरर पार्क में जगह दी गई है।
इस हॉरर पार्क में बौद्ध नरक के दर्शन होते हैं। लोगों को ये बताते की कोशिश की गई है कि आपके पापों और गलत कर्मों का ईश्वर ने क्या दंड तय किया है।

लोग यहां आकर दान भी करते हैं
लोगों के पापों को बखान करने वाली इन मूर्तियों के पास ही दानपात्र रखे हुए हैं। इनमें लोग अपनी इच्छानुसार दान देते हैं ताकि लोगों में ये देखकर शांति की भावना आ सके। हालांकि शांति से ज्यादा इन मूर्तियों को देखकर लोगों की रूह कांप जाती है।
साभार:पूरिदुनिया.कॉम
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal