AgustaWestland money laundering case: दिल्ली कोर्ट ने शनिवार को अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी गौतम खेतान की पत्नी रितु खेतान को काले धन मामले में जमानत दे दी।

चार्जशीट दाखिल करने के बाद जारी समन के बाद कोर्ट में उपस्थित रितु खेतान को स्पेशल जज अरविंद कुमार की ओर से राहत दे दी गई। इसी मामले में कोर्ट ने 16 अप्रैल को कोर्ट ने गौतम खेतान को सशर्त जमानत दी थी। साथ ही कोर्ट ने गौतम खेतान से कहा कि वह गवाहों और सुबूतों से छेड़छाड़ न करें।
कालेधन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने वकील गौतम खेतान को गिरफ्तार किया था। खेतान पर आरोप है कि वे गैर-कानूनी तरीके से विदेशी खाते ऑपरेट कर रहे थे, उनके पास कालाधन है।
गौरतलब है कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले मामले में सितंबर 2014 में खेतान को गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद जनवरी 2015 में वह जमानत पर बाहर आ गए थे। इसके बाद दिसंबर 2016 में उनकी फिर से गिरफ्तारी हुई, बाद में फिर से जमानत में छूट गए थे। बताया जा रहा है कि चिली, हांगकांग, जाम्बिया, मॉरीशस, मलेशिया में लाखों डॉलर के लेन-देन पाया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal