राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक खुलासे में बताया है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिसकर्मियों द्वारा कई महिलाओं का रेप और यौन उत्पीड़न भी किया गया। आयोग की माने तो साल 2015 में छत्तीसगढ़ में पुलिस वालों ने कुल 16 आदिवासी महिलाओं का रेप किया गया था। इसके साथ ही साथ कई अन्य आदिवासी महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की हरकत भी की गई थी। शनिवार को NHRC की तरफ से एक रिपोर्ट पेश कर नवंबर 2015 में बस्तर में हुए आदिवासी महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
महिलाओं का रेप
आयोग का आरोप है कि नवंबर 2015 में पुलिसवालों ने बीजापुर जिले के पेगदापल्ली, पेद्दागेलुर, गुंडम, चिन्नागेलुर और बर्गीचेरू गांवों में महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया था और उन्होने महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स को नुकसान भी पहुंचाया था।आयोग ने अपने सूत्रों के जरिए मिली जानकारी पर पुलिसकर्मियों की ओर से की गई ज्यादती के खिलाफ उनकी जांच शुरू की थी। इस जांच के लिए ऐसी 20 महिलाओं के बयान रिकॉर्ड किए जाने हैं। जिनके साथ सुरक्षाबलों ने दुराचार करने का प्रयास किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal