हुंडई की क्रॉसओवर सेगमेंट आई20 ऐक्टिव का फेसलिफ्ट मॉडल हुआ बेपर्दा...

हुंडई की क्रॉसओवर सेगमेंट आई20 ऐक्टिव का फेसलिफ्ट मॉडल हुआ बेपर्दा…

2018 आॅटो एक्स्पो में हुंडई की क्रॉसओवर सेगमेंट की बेस्ट सेलर कार आई20 ऐक्टिव का फेसलिफ्ट मॉडल बेपर्दा हुआ था और अब यह भारत में लांच हो रहा है. इस दिलकश कार के सारे फीचर्स और अन्य सभी जानकारी एक साथ जानिए – हुंडई की क्रॉसओवर सेगमेंट आई20 ऐक्टिव का फेसलिफ्ट मॉडल हुआ बेपर्दा...

-भारत में Hyundai i20 Active के फेसलिफ्ट मॉडल की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपए रखी गई है
-नए मॉडल में रेग्युलर मॉडल के मुकाबले कई बदलाव किए गए हैं
-पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.99 लाख रुपए से शुरू होकर 8.66 लाख रुपए तक जाती है
-वहीं डीजल वर्जन की कीमत 8.96 लाख रुपए से 10.01 लाख रुपए तक जाती है
-फेसलिफ्ट मॉडल में नया फ्रंट ग्रिल और रिवाइज्ड रियर बंपर्स दिए गए हैं
-पिछली लाइट्स भी नई हैं और हैच लिड डिजाइन भी एकदम नया है
-नया ब्लू और वाइट ड्यूल एक्टीरियर पेंट आॅप्शन भी दिया गया है
-फ्रंट बंपर में सिल्वर बुल बार जैसी स्ट्रिप अैर फ्रंट, रियर फॉग लैम्प्स के चारों तरफ सिल्वर का इस्तेमाल है
-लाइट्स में एलईडी डीआरएल्स हैं जो कि कार को यूनीक लुक देते हैं।कैबिन के भीतर भी कई बदलाव किए गए हैं
-साइड एसी वेंट्स, सीट्स, गियर नॉब पर नीले रंग का डैश है
-मैकेनिकली, कार में कोई बदलाव नहीं किया गया है
– रेग्युलर आई20 ऐक्टिव की ही तरह इस फेसलिफ्ट मॉडल में भी पेट्रोल और डीजल वर्जन हैं
-1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83 हॉर्सपावर की ताकत और 1.4 लीटर डीजल इंजन 90 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करता है
-इंजनों को 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com