अभिनेता सलमान खान के फैंस में एक नाम और शामिल हो गया है। बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार हिमेश रेशमिया ने सलमान की जमकर तारीफ की है। हिमेश ने कहा है कि सलमान खान का दिल सोने जैसा है। गौरतलब है कि बॉलीवुड में हिमेश को इस मुकाम तक पहुंचाने में सलमान खान का खास योगदान है।हिमेश रेशमिया से जब पूछा गया कि सलमान ज्यादा बेहतर सिंगर हैं या एक्टर। जवाब में हिमेश ने कहा कि सलमान खान जो भी करते हैं वो परफेक्ट करते हैं। सलमान जो छूते हैं वह सोना बन जाता है क्योंकि उनका दिल सोने जैसा है। हिमेश ने कहा, ‘सलमान खान सुपरस्टार हैं, वह जो भी करते हैं शानदार करते हैं।’
इस दौरान हिमेश रेशमिया ने कहा कि सलमान मेरे भाई हैं, मेरे दोस्त, मेरे गुरु, मेरे गॉडफादर हैं। सलमान खान को म्यूजिक की बहुत समझ है और वे बेहतरीन सिंगर हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal