हिंदू पक्ष को पूरा भरोसा है कि अयोध्या मुद्दे पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से सर्वोच्च न्यायालय में दायर की जाने वाली संभावित पुनर्विचार याचिका पर कुछ भी नया नहीं होगा। बावजूद इसके हिंदू पक्ष की तरफ से इसके जवाब की तैयारी शुरू कर दी गई हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के बीच भी इस मुद्दे पर गुफ्तगू के दौर चल रहे हैं। वकीलों से भी सलाहृ-मशविरा हो रहा है। विहिप के अलावा हिंदू पक्ष की तरफ से इस मामले में पैरोकार अन्य संगठनों ने समन्वय बनाकर पुनर्विचार याचिका के मुद्दे पर रणनीति का तानाबाना बुनना शुरू कर दिया गया है।
पिछले तीन दिनों से विहिप के उपाध्यक्ष चपंत राय वाराणसी में थे। उनकी वहां प्रवास पर आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश जोशी भैया जी और सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल के साथ इस मुद्दे पर कई दौर की बातचीत हुई। इस बातचीत में एक दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए।