अर्थव्यवस्था के हालात को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा. ट्विटर पर राहुल गांधी ने लिखा कि मोदी और उनके आर्थिक सलाहकारों की ड्रीम टीम ने अर्थव्यवस्था को सचमुच बदल दिया है. और आज प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को पता नहीं है कि आगे करना क्या है.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि पहले जीडीपी 7.5 फीसदी और महंगाई दर 3.5 फीसदी थी. अब जीडीपी 3.5 फीसदी और महंगाई दर 7.5 फीसदी हो गई है. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को पता नहीं है कि आगे क्या करना है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज निवेशक भारत में निवेश करने से डरते हैं, क्योंकि यहां पर हिंसा है. हिंदुस्तान की सरकार देश में हिंसा फैला रही है, ऐसे में निवेश क्यों करें.
वर्तमान माहौल पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की भाईचारे वाली छवि को तोड़ दिया, पहले लोग कहते थे कि पाकिस्तान में हिंसा का माहौल है. पाकिस्तान को लेकर हिंसा वाला और भारत को प्यार वाला देश कहते थे, लेकिन मोदी ने इस इमेज को बर्बाद कर दिया. बाकी दुनिया में हिंदुस्तान को रेप कैपिटल कहा जाता है.
जयपुर में राहुल ने कहा कि देश के हालात क्या हैं इसे हर युवा जानता है, हर देश के पास कोई ना कोई पूंजी होती है, भारत की सबसे बड़ी पूंजी उनके युवा हैं. हथियारों से हम अमेरिका का मुकाबला नहीं कर सकते लेकिन हमारे पास दुनिया के सबसे होशियार युवा हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal